भरतपुर
समाज मे हनी ट्रेप की बढ़ती घटनाओं के बीच राजस्थान के भरतपुर में एक युवती द्वारा एक युवक को प्रेमजाल में फंसाकर तथा कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक नमक कटरा भैरों जी मंदिर के पास निवासी 22 वर्षीय असलम खान पुत्र पप्पू मुसलमान ने थाना कोतवाली पुलिस में युवती नजमा पुत्री रोशन खां निवासी मुक्खागढ़ घड़ी शंभू कागारौल आगरा के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि आरोपी युवती उसे होटल सोनार हवेली में ले गई, जहां उसने पहले से ही कमरा बुक करा रखा था। नशीला पदार्थ मिली कोल्डड्रिंक पिलाकर युवक के साथ अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिए। युवती अब तक युवक से करीव 80 हजार रूपये ऐंठ चुकी है। बताया गया कि युवती ने इस तरह का गिरोह बना रखा है, जो युवकों को प्रेम जाल में फंसाती हैं और बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर पैसा वसूलती हैं। पुलिस मामले की जाँच कर युवती की तलाश कर रही है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.