घर में बंद हो गया तहसीलदार, दस्तावेज में आग लगा दी

घर में बंद हो गया तहसीलदार, दस्तावेज में आग लगा दी

घर में बंद हो गया तहसीलदार, दस्तावेज में आग लगा दी

  • एसीबी की कार्रवाई, बड़ी मशक्कत के बाद लिया हिरासत में, आरआई को पकड़ा
    सिरोही. पिण्डवाड़ा में तहसीलदार के विरुद्ध एक लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगने पर एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई की। इस दौरान आरआई परवतसिंह को लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
    अधिकारी बताते हैं कि तहसीलदार कल्पेश जैन पर रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी। इस पर जाल बिछाया गया। कार्रवाई के दौरान आरआई को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, तहसीलदार मौका देखकर अपने आवास में घुस गया तथा दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद आग लगाकर दस्तावेज जला दिए। एसीबी टीम ने काफी प्रयास किए, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। बाद में स्थानीय पुलिस की मदद से दरवाजा काटा तथा अंदर पहुंचे। फिर उसे हिरासत में लिया गया। इस दौरान टीम को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार्रवाई देर रात तक जारी रही।

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.