चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी की दो वारदातें, यात्रियों में दहशत

चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी की दो वारदातें, यात्रियों में दहशत

कोटा। पश्चिम रेलवे के कोटा रेल मंडल में चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में निजामुद्दीन-अंबेडकर नगर ट्रेन में एक यात्री का मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है, जबकि आठ दिनों के भीतर यह दूसरी ऐसी घटना है।

नींद का फायदा उठाकर हुई चोरी

झुंझुनूं के खेतड़ी निवासी नवीन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह 31 जुलाई को ट्रेन नंबर 20256 निजामुद्दीन-अंबेडकर नगर के जनरल कोच में नई दिल्ली से उज्जैन जा रहे थे। उन्होंने अपना सैमसंग मोबाइल (कीमत ₹30,000) चार्जिंग पर लगाकर बैग में रखा हुआ था और उन्हें नींद आ गई। शामगढ़ से ट्रेन के चलने के बाद जब उनकी नींद खुली, तो मोबाइल गायब था। मोबाइल के कवर में यात्रा का टिकट भी रखा हुआ था, वह भी गायब मिला। नवीन ने पहले उज्जैन जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 'जीरो नंबरी' शिकायत शामगढ़ जीआरपी को भेजी गई। शामगढ़ पुलिस ने रविवार को इस संबंध में मोबाइल चोरी का मामला दर्ज किया है।

आठ दिन में दूसरी घटना, पहले भी हुआ था स्लीपर कोच से चोरी

इस रेलखंड में मोबाइल चोरी की यह आठ दिन में दूसरी घटना है। इससे पहले 24 जुलाई को भी इसी तरह की वारदात सामने आई थी। सूरत निवासी अशोक धामेलिया हरिद्वार-बांद्रा ट्रेन (22918) के स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे। रात में नींद आने के बाद उनकी सीट से उनका सैमसंग मोबाइल (कीमत करीब ₹22,000) गायब हो गया। भवानीमंडी स्टेशन निकलने के बाद सुबह नींद खुलने पर अशोक को मोबाइल चोरी का पता चला। उन्होंने बड़ौदा जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई, जिसे बाद में शामगढ़ जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया गया।

इन लगातार हो रही घटनाओं से यात्रियों में दहशत का माहौल है और वे अपनी यात्रा के दौरान सामान की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। रेलवे पुलिस द्वारा इन मामलों की जांच की जा रही है।

#ट्रेनचोरी #मोबाइलचोरी #रेलवेसुरक्षा #जीआरपी #शामगढ़ #कोटा #यात्रीसुरक्षा #रेलवेअपराध #निजामुद्दीनअंबेडकरनगर #हरिद्वारबांद्रा

G News Portal G News Portal
81 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.