दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक व्यक्ति से पटवारी की नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए थे। आरोपी की पहचान जगराम गुर्जर के रूप में हुई है, जो रिवाली की बड़ी लॉक ढाणी का निवासी है। आरोपी एक साल से फरार चल रहा था, लेकिन मंडावरी थाना पुलिस की सक्रियता से उसे गिरफ्तार किया गया।
यह मामला भेरूवास गांव के निवासी नानगराम से जुड़ा है, जिन्होंने अपने दामाद के लिए नौकरी के नाम पर जगराम गुर्जर को तीन लाख रुपये दिए थे। नानगराम ने आरोपी से पटवारी की नौकरी दिलवाने की बात की थी, लेकिन पैसे लेने के बाद जगराम ने उन्हें न तो नौकरी दिलवाई और न ही रुपये वापस किए।
मंडावरी थाना पुलिस ने आरोपी जगराम गुर्जर के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया था और लंबी छानबीन के बाद उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई। आरोपी को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की और भी गहराई से जांच शुरू कर दी है ताकि इस प्रकार के अन्य आरोपियों का भी पर्दाफाश किया जा सके।
यह घटना नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस के लिए एक चेतावनी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में सतर्क रहें और बिना उचित प्रमाण के किसी को पैसे न दें।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.