सोशल मीडिया के सहारे एकत्रित की सहायता – दौसा

सोशल मीडिया के सहारे एकत्रित की सहायता – दौसा

सोशल मीडिया के सहारे एकत्रित की सहायता
दौसा 3 अगस्त। अधिकांश लोग सोशल मीडिया का उपयोग अनावश्यक रूप से करते हैं। लेकिन अगर सोशल मीडिया का उपयोग सही व नेक कार्य में किया जाए तो सोशल मीडिया किसी पीड़ित परिवार की जिंदगी बदल सकता है।
भागीरथ फूले सेवा समिति संस्था के जिलाध्यक्ष हरकेश सैनी बिंदरवाड़ा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ग्राम अरनिया, झाड़ला का बास निवासी मुरारी लाल सैनी की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। उनकी मौत के बाद उनके परिवार पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। बसवा तहसील उपाध्यक्ष शिवलाल सैनी ने बताया कि इस पर संस्था ने सोशल मीडिया पर एक मिशन चलाया। मिशन के माध्यम से सर्व समाज के सहयोग से पीड़ित परिवार को 71,100 रुपये की राशि भेंट की। जिसमें से 50 हजार रुपये की मृतक मुरारी लाल की बेटी अर्चना के नाम पर फिक्स डिपॉजिट करवा दी तथा शेष 17,100 रुपये की नकद राशि व स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन मृतक की पत्नी विधवा आशा देवी को भेंट की।
संस्था के प्रवक्ता कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि इस अवसर पर डॉक्टर जय नारायण सैनी, पूरणमल सैनी पूर्व सरपंच अरनिया, हरकेश बिंदरवाड़ा जिला अध्यक्ष भागीरथ फूले सेना सेवा समिति, महेश भंडारी महासचिव, योगेश सैनी वार्ड मेंबर, चंद्र सैनी,ओम प्रकाश शर्मा, सुखदेव शर्मा, शिवलाल सैनी बसवा तहसील उपाध्यक्ष भागीरथ फूले सेना सेवा समिति दौसा उपस्थित रहे।

G News Portal G News Portal
11 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.