मथुरा-गंगापुर स्पेशल ट्रेन: तीन महीने तक चलेगी रोज़ाना

मथुरा-गंगापुर स्पेशल ट्रेन: तीन महीने तक चलेगी रोज़ाना

कोटा: यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे ने मथुरा और गंगापुर सिटी के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 1 अप्रैल से शुरू होगी और 30 जून तक प्रतिदिन चलेगी।

ट्रेन का विवरण:

  • ट्रेन संख्या 04191 मथुरा से प्रतिदिन शाम 6:15 बजे रवाना होगी और रात 10:55 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी।
  • वापसी में, ट्रेन संख्या 04192 गंगापुर सिटी से रात 11:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:00 बजे मथुरा पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन गोवर्धन, डीग, ब्रिज नगर, गोविंदगढ़, रामगढ़, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, नांगल, लालसोट, मंडावरी, पिपलाई और बामनवास स्टेशनों पर रुकेगी।
  • इस ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे।

मुख्य बातें:

  • मथुरा-गंगापुर स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल से शुरू होगी और 30 जून तक चलेगी।
  • यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।
  • इस ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे।

#मथुरागंगापुर #स्पेशलट्रेन #रेलवे #कोटा #यात्रा

G News Portal G News Portal
301 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.