श्यामपुरा कला में बंदरों का आतंक

श्यामपुरा कला में बंदरों का आतंक

श्यामपुरा कला में बंदरों का आतंक
लालसोट 23 जनवरी। उपखंड के श्यामपुरा कला गांव में विगत 6 माह से बंदरों ने आतंक मचा रखा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक स्कूल के आसपास के क्षेत्र में ही बंदरों ने अपना डेरा जमा रखा है। बंदर स्कूल में आकर बच्चों की किताब और बैग फाड़ कर चले जाते हैं। इससे कई बार छात्रों की पढ़ाई में अचानक से व्यवधान उत्पन्न हो जाता है। बंदरों से डर जाने के कारण छात्र-छात्राएं भयभीत हो जाते हैं हर समय भयग्रस्त होकर पढ़ाई करनी पड़ती है। आए दिन कपड़ों को ले जाकर बंदर फाड़ देते हैं वहीं कई लोग बंदरों के काटने से घायल भी हो चुके हैं।
गांव के हरगोविंद शर्मा,बृज मोहन गुप्ता, पूर्व सरपंच सीताराम महावर, कैलाश जैमन, हरिनारायण मीणा, बिरदाराम गुर्जर, चैथमल महावर, जमन सिंह चैहान सहित अनेक ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन एवं वन-विभाग के उच्चाधिकारियों से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करते हुए बंदरों को पकड़कर अन्यत्र वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ने की मांग की है। जिससे लोगों को समस्या से जल्दी से जल्दी निजात मिल सके।

G News Portal G News Portal
11 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.