राजस्थान के धौलपुर में सैंपऊ थाना इलाके के एनएच 123 पर खेत से काम कर घर लौट रहे किसान की सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हवलदार रामनाथ मीणा ने बताया कि सोमवार रात खुर्जा गांव के रहने वाले पप्पू पुत्र ओम प्रकाश गोस्वामी खेतों पर काम करने गया था। खेत से वापस घर लौट रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। टक्कर के बाद अज्ञात वाहन चालक भाग गया। परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.