नगरीय निकाय चुनाव 2020 – मतदान कर्मियों को दिया प्रशिक्षण-करौली

नगरीय निकाय चुनाव 2020
मतदान कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

करौली, 9 दिसम्बर। नगरीय निकाय चुनाव 2020 के तहत 11 दिसम्बर कों होने वाले मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूण एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराये जाने के संबंध मंे बुधवार को सूचना केन्द्र के टाउन हॉल मंे पीठासीन अधिकारियांे को चुनाव प्रक्रिया के संबंध मंे उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने कहा कि सभी मतदान अधिकारी पीठासीन अधिकारी निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पूर्ण धैर्य के साथ मतदान प्रक्रिया को भली भांति समझकर समपन्न करायेंगे। उन्होने कहा कि चुनाव एक सतत प्रक्रिया है इसमें निर्वाचन आयोग के दिये गये निर्देशों की अक्षरश पालना सुनिश्चित करेंगे।मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मतदान प्रक्रिया ईवीएम के द्वारा कराये जाने वाले मतदान के सबंध में पेपरसील सहित मोकपोल एवं पीठासीन डायरी के बारे में विस्तार से दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। पीठासीन अधिकारियांे को अपनी डायरी भरने एवं मतदान संबंधी नियमों की पालना करने के साथ साथ शांतिपूर्ण रूप से मतदान समपन्न कराने के संबध्ंा में अवगत कराया गया।
ईवीएम का दिया प्रशिक्षणः-
पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया पूर्ण करने के लिये ईवीएम से मतदान करने, ईवीएम बंद करने, खोलने, मतदान प्रारंभ करने आदि के बारे में भी जानकारी देकर मतदान प्रक्रिया के बारे में डेमो भी दिखाया गया।
मतगणना कार्मिको को दिया प्रशिक्षणः-
बुधवार को सूचना केन्द्र के टाउन हॉल में राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय परिसर मे 13 दिसम्बर को होने वाली मतगणना प्रक्रिया की जानकारी देते हुए मतगणना कार्मिकों को अवगत कराया कि मतगणना करते समय पूर्ण धैर्य के साथ मतगणना समपन्न करें इसमें किसी भी प्रकार की जल्दबाजी के प्रति उत्साहित ना हो इसके लिये पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।