गंगापुर सिटी: गंगापुर सिटी नगर परिषद में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के सभापति, दो पूर्व आयुक्तों और एक कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख और दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट राजेंद्र सिंह तोमर राजा भईया की शिकायत के आधार पर की गई है।
क्या है पूरा मामला?
उप जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी नरेन्द्र कुमार मीना द्वारा की गई एक जांच में पाया गया कि नगर परिषद के अधिकारियों ने मिलकर स्वयं को लाभ पहुंचाने के लिऐ सरकारी दस्तावेजों में फेर बदल करने, करोड़ों रुपयों की सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण कर उन पर कब्जा करने भवन बनाने, ग़लत रिपोर्ट देने, झूठा शपथ पत्र देने अपने पदों का दुरूपयोग करने, नगर परिषद द्वारा जारी कई पट्टो में अवैध रूप से फेर बदल करने,राजकोष को लाखों रुपयों की हानी पहुंचाने, अवैध गतिविधियां करने, नियम विरुद्ध कार्य करने जैसे कई गंभीर अपराध किए हैं। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर राजा भईया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कौन-कौन हैं आरोपी?
इस मामले में नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व आयुक्त पंकज मीना, दीपक चौहान और कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीना सहित इनके कुछ अन्य साथीयों व रिश्तेदारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120-B के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई:
गंगापुर सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजा भईया का दावा:
राजा भईया ने कहा कि उन्होंने इस मामले को उठाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रष्टाचारियों को सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा करने की हिम्मत न कर सके।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.