बरनाला, : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बरनाला में गुरुवार को प्राचार्य पी एल मीना ने मैजिक बस इंडिया फाउन्डेशन के सहयोग से दो दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर एवं करोली जिलों में स्थित माड़ा छात्रावासों और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के 15 छात्रावास अधीक्षक एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक सुजीत सिंह (मैजिक बस इंडिया फाउन्डेशन) और राजेश खान (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रानोली) ने प्रतिभागियों को जीवन कौशल पर प्रशिक्षण देते हुए बताया कि वर्तमान परिदृश्य में बच्चों के मनोविज्ञान को समझना बेहद जरूरी है। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को बाल अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए और उनका पालन भी करना चाहिए। राजेश खान ने कहा कि छात्रावासों के बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर रोजगार के प्रति उन्मुख करने की आवश्यकता है।
प्राचार्य पी एल मीना ने अपने संबोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए लाभदायक साबित होगा। मुख्य प्रशिक्षक ने विभिन्न प्रकार के खेलों के माध्यम से मनोरंजक तरीके से प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। विद्यालय की ओर से सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शीलू मीणा ने किया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रावासों के बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्य बिंदु:
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.