टॉप ट्रेडिंग जीके


● संविधान के अनुच्छेद 23 में किसका वर्णन है— शोषण के विरु अधिकार
● संपत्ति के मौलिक अधिकार को किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया— 44 वें संशोधन द्वारा

ैं— आंध्र प्रदेश व पश्चिमी बंगाल
● उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में है— महाराष्ट्र में
● किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या सबसे कम है— नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम
● लोकसभा का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री
● लोकसभा का नेता कौन होता है— लोकसभा अध्यक्ष को
● भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब लागू की गई— 1976 ई.
● लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते हैं— वर्ष में दो बार
● लोकसभा को कौन भंग कर सकता है— राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर
● वित्तीय बिल कहाँ पास हो सकता है— लोकसभा में
● अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है— लोकसभा
● बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है— लोकसभा द्वारा
● लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष
● अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं— प्रोटेम स्पीकर
● प्रोमेट स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
● कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है— 2 माह
● किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित करती है— वित्त विधेयक
● मंत्रीपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है— लोकसभा के
● किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल बढ़ा सकती है— आपातकाल की स्थिति में
● संसद एक बार में लोकसभा के कार्यकाल में कितने समय के लिए वृद्धि कर सकती है— 1 वर्ष के लिए
● किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल एक-एक करके दो बार बढ़ाया गया— 1976 में
● राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का अर्थ क्या है— प्रश्नोत्तर सत्र
● यदि कोई व्यक्ति राज्सभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है— हाँ
●वर्तमान में राज्यसभा सदस्यों की संख्या कितनी है— 245
● राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का चुनाव कौन करता है— विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
● राज्यसभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व किस पर निर्भर करता है— राज्य की जनसंख्या पर
● राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है— उत्तर प्रदेश
● राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितना होता है— 6 वर्ष
● राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 30 वर्ष
● किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता है— राज्यसभा
● लोकसभा व राज्यसभा में गणपूर्ति संख्या क्या है— कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
● वह कौन-सा सदन है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है— राज्यसभा
By Atul Roy 9520518825
● लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा को प्राप्त होने के कितने दिन बाद तक लोकसभा को लौटाया जा सकता है— 14 दिन
● राज्यसभा एक स्थायी सदन है क्यों— क्योंकि यह कभी भंग नहीं होता और इसके एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं
● राज्यस्भा के सदस्यों को नामित करने का अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को
● राज्यसभा की प्रथम महिला सचिव कौन थी— वी. एस. रमादेवी
● राज्यसभा का पहली बार गठन कब हुआ— 3 अप्रैल, 1952 ई.
● राज्यसभा की प्रथम बैठक कब हुई— 13 मई, 1952 ई.
● भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता है— संसद
● राज्यसभा के सभापति की अनुपस्थिति में राज्यसभा का संचालन कौन करता है— उपसभापति
● राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों को अधिसूचना कौन जारी करता है— निर्वाचन आयोग
● केंद्रीय संसद राष्ट्रहित में राज्य सूची के विषयों पर कानून कब बना सकती है— राज्यसभा में उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत पर
● राज्यसभा की दो बैठकों के मध्य समायांतराल कितना होना चाहिए— अधिकतम 6 माह
● किन राज्यों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं हैं— अंडमान-निकोबार, चंडीगढ, दादरा-नगर हवेली, लक्षद्वीप एवं दमन-दीव
● राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी कौन नहीं होता है— मंत्रीपरिषद
● भारत के कौन-से प्रधानमंत्री राज्यसभा के सदस्य रहे हैं— श्रीमति इंदिरा गाँधी व मनमोहन सिंह
●भारत के उपराष्ट्रपति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है— संयुक्त राज्य अमेरिका
● राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है— उपराष्ट्रपति
● राज्यसभा की बैठकों का सभापति कौन होता है— उपराष्ट्रपति
● उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है— अप्रत्यक्ष रूप से
● उपराष्ट्रपति के चुनाव हेतु कौन-सा प्रणाली अपनाई जाती है— एकल संक्रमणीय प्रणाली
● उपराष्ट्रपति को पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
● भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है— संसद के दोनों सदन
● उपराष्ट्रपति अपना त्याग पत्र किसे देता है— राष्ट्रपति को
● उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है— मतों के बराबर रहने की स्थिति में
● भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे— सर्वपल्ली राधाकृष्णन
● कार्यकाल समाप्त होने से पहले उपराष्ट्रपति को हटाने का अधिकार किसको है— संसद को
● किस सदन में उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रीय राजमार्गों

रखा जाता है— राज्यसभा में
● भारत में लगातार दो बार उपराष्ट्रपति कौन रहा था— सर्वपल्ली राधाकृष्णन
● मोहम्मद हामिद अंसारी क्रम के हिसाब से कौन-से उपराष्ट्रपति हैं— 12वें
● उपराष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार के नामाकंन के लिए निर्वाचक मंडल में कम से कम कितने अनुमोदन आवश्यक हैं— 20
● उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद को कौन देखता है— सर्वोच्च न्यायालय
● उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
● उपराष्ट्रपति पद हेतु कम से कम कितनी आयु आवश्यक है— 35 वर्ष
● उपराष्ट्रपति को किसका समान वेतन मिलता है— लोकसभा अध्यक्ष के समान
● संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति का वर्णन है— अनुच्छेद-63 में
● उपराष्ट्रपति किस सदन का सदस्य नहीं हो सकता— राज्यसभा का
●भारतीय संविधान में राज्य के नीति-निर्देशक सिंतों को शामिल करने का मुख्य उद्देश्य क्या है—कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
● ‘राज्य के नीति-निर्देशक तत्व एक ऐसा चेक है जो बैंक की सुविधानुसार अदा की जाएगी’ यह कथन किसका है— के. टी. शाह
● भारतीय संविधान का कौन-सा अंग समाजवादी व्यवस्था करने की प्रेरणा देता है— नीति-निर्देशक तत्व
● संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश कौन देता है— नीति-निर्देशक तत्व
● नीति-निर्देशक तत्वों का क्रियान्वयन किस पर निर्भर करता है— सरकार के पास उपलब्ध संसाधनों पर
● मौलिक अधिकार व राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में क्या समानता है— ये एक-दूसरे के पूरक हैं
● क्या नीति-निर्देशक तत्वों को कार्यान्वित करने के लिए मूल अधिकारों का हनन हो सकता है— कुछ का हो सकता है
● समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में कहाँ सुनिश्चित किया गया है— राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में
● भारत के संविधान में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना कहाँ सन्निहित है— राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में
● संविधान का कौन-स अंश भारत के नागरिकों को आर्थिक न्याय प्रदान करने का संकेत करता है—नीति-निर्देशक तत्व
● राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों में से किस अनुच्छेद का संबंध अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के सर्वन से है— अनुच्छेद-51
● राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है— 14 वर्ष
● भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है— गोवा
● नीति-निर्देशक तत्वों का महत्व किसके लिए है— राज्य के लिए
● समान न्याय और निःशुल्क विधि सहायता का प्रावधान किस अनुच्छेद में है— अनुच्छेद 39 A
● राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में कौन-सा अधिकार शामिल नहीं है— सूचना का अधिकार
●मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में मान्यता की दी गई— संयुक्त राज्य अमेरिका
● डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने संविधान के किस भाग को सबसे अधिक आलोकित भाग कहा— भाग-III
● भारत के संविधान में मूल अधिकार क्या है— मूल संविधान का हिस्सा
● मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है— राष्ट्रपति
● मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसको है— सर्वोच्च न्यायालय को
● भारतीय संविधान का अस्पृश्यता उन्मूलन किस अनुच्छेद में हैं— अनुच्छेद-17
● मौलिक अधिकारों का मुख्य उद्देश्य क्या है— व्यक्तिगत स्वंतत्रता को सुनिश्चित करना
● स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है— अनुच्छेद-19-22
● सूचना का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है— अनुच्छेद-19 (a)
● शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है— अनुच्छेद-21 (a)
● अनुच्छेद-24 में मौलिक अधिकारों में क्या वर्णित है— बच्चों को शोषण के विरुद्ध अधिकार
● संपत्ति का अधिकार कैसा अधिकार है— कानून अधिकार
● धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में हैं— अनुच्छेद-25
● मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार किसको है— संसद को
● किस वाद में संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया गया है— केशवानंद भारती वाद में
● कौन-सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है— अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता का अधिकार
● 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु तक शिक्षा का अधिकार कैसा अधिकार है— मूल अधिकार
● बी. आर. अंबेडकर ने किसे ‘संविधान का ह्नदय एवं आत्मा’ की संज्ञा दी— संवैधानिक उपचारों का अधिकार
● मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट कहाँ दायर की जाती है— उच्चतम न्यायालय में
● किस याचिका का शाब्दिक अर्थ होता है ‘हम आदेश देते हैं’— परमादेश

यह भी पढ़ें :   प्रमुख देशों की संसद के नाम

● किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट की आवश्यकता होती है— बंदी प्रत्यक्षीकरण
● व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए कौन-सी रिट दायर की जा सकती है— हेवियस कॉपर्स
● मूल अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार किससे पास है— संसद के पास
● प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है— भाषण स्वतंत्रता