भारत और विदेश से सम्बंधित ’31 जनवरी कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब

भारत और विदेश से सम्बंधित ’31 जनवरी कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’31 January 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

🔸इंस्टेंट नूडल्स की जनक कही जाने वाली नूनक नूरैनी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
59 वर्ष
69 वर्ष
79 वर्ष
89 वर्ष

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: 59 वर्ष – इंस्टेंट नूडल्स की जनक कही जाने वाली नूनक नूरैनी का हाल ही में 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने सबसे पहले इंडोनेशिया में इंस्टेंट नूडल्स की शुरुआत की थी। इसके बाद नूडल्स पूरी दुनिया में मशहूर हुए. नूरैनी के नूडल्स की वजह से ही इंडोमी कंपनी का मी-गुरेंग ब्रांड मशहूर हुआ था.
इंस्टेंट नूडल्स को पहली बार 1988 में नाइजीरिया में निर्यात किया गया था.

🔸हाल ही में में किस बिमारी को काबू में लाने के लिए दिल्ली एम्स ने पहली बार एलोपैथी और आयुर्वेद की दवा तैयार की है?
मलेरिया
डेंगू
एड्स
डायबिटीज

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: डायबिटीज – दिल्ली एम्स ने हाल ही में डायबिटीज को काबू में लाने के लिए पहली बार एलोपैथी और आयुर्वेद की दवा तैयार की है. ये दोनों दवाएं आयुर्वेदिक दवा बीजीआर-34 और एलोपैथिक दवा ग्लिबेनक्लामीड को एक साथ प्रयोग करके बनाई गईं है. दवा पर स्टडी करने पर पता चला है की यह दवा रक्त कोशिकाओं में बैड कोलेस्ट्रॉल को भी जमने नहीं देगी और मोटापे को कम करेगी.

यह भी पढ़ें :   वर्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

🔸न्यायमूर्ति सुनील कुमार अवस्थी ने हाल ही में किस उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया है?
केरल उच्च न्यायालय
गुजरात उच्च न्यायालय
महाराष्ट्र उच्च न्यायालय
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय – न्यायमूर्ति सुनील कुमार अवस्थी ने हाल ही में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया है. वे 15 अक्टूबर, 1985 को सिविल जज क्लास -II के रूप में न्यायिक सेवा में शामिल हुए थे और उन्होंने एक न्यायिक अधिकारी के रूप में विभिन्न स्थानों में विभिन्न पदों पर कार्य किया.

🔸भारतीय नौसेना के सुपर डीवोरा एमके-2श्रेणी के किस अटैक क्राफ्ट हाल ही सेवामुक्त कर दिया गया है?
एफएसी पोत टी-81
एफएसी पोत टी-82
एफएसी पोत टी-85
एफएसी पोत टी-87

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: एफएसी पोत टी-81 – भारतीय नौसेना के सुपर डीवोरा एमके-2श्रेणी के फास्ट अटैक क्राफ्ट (आईएन एफएसी) टी -81 को हाल ही सेवामुक्त कर दिया गया है. इस अटैक क्राफ्ट ने 20 वर्षों से अधिक समय तक राष्ट्र की सेवा की है इसे मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में सेवामुक्त कर दिया गया.

🔸हाल ही में किसने आजइंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इंडो गल्फ फर्टिलाइजर्स के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है?
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
भारतीय निति आयोग
भारतीय योजना आयोग
भारतीय सूचना आयोग

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग – हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1)के तहत आजइंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इंडो गल्फ फर्टिलाइजर्स के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. आजइंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उर्वरकों, विशेष रूप सेफॉस्फेट उर्वरक और विशेष पादप पोषक तत्व के उत्पादन, व्यापार और बिक्री का कारोबार करता है.

यह भी पढ़ें :   भारत और विदेश से सम्बंधित ’16 मार्च कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब

🔸महिला क्रिकेटर शबनीम इस्माइल टी-20 इंटरनेशनल करियर में कितने विकेट लेने वाली विश्व की 5वीं महिला क्रिकेटर बन गयी है?
50 विकेट
100 विकेट
150 विकेट
200 विकेट

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: 100 विकेट – साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की शबनीम इस्माइल टी-20 इंटरनेशनल करियर में 100 विकेट लेने वाली विश्व की 5वीं महिला क्रिकेटर बन गयी है. 100 विकेट लेने की मामले में वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद 120 विकेट के साथ पहले स्थान पर है जबकि भारत की पूनम यादव टी-20 में सबसे अधिक 95 विकेट लिए है.

🔸यूरोपीय संसद की पूर्व सदस्य, काजा कलास हाल ही में किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं?
लाटविया
एस्टोनिया
फ़िनलैंड
डेनमार्क

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: एस्टोनिया – यूरोपीय संसद की पूर्व सदस्य, काजा कलास हाल ही में एस्टोनिया देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं. वर्ष 1991 में एस्टोनिया को स्वतंत्रता मिली जब से पहली बार इस बाल्टिक राष्ट्र का नेतृत्व पहली महिला प्रधानमंत्री करेगी.

🔸भारत और किस देश ने सतत विकास और वैश्विक पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल शुरु की है?
जापान
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रिया
फ्रांस

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: फ्रांस – भारत और फ्रांस ने हाल ही में सतत विकास के क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने और वैश्विक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने के उद्देश्य से पहल शुरु की है. इन पहल के तहत दोनों देश पर्यावरण और अन्य क्षेत्रों से जुड़े सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे