देश में 24 यूनिवर्सिटी हैं फर्जी, 2 के खिलाफ चल रही जांच

देश में 24 यूनिवर्सिटी हैं फर्जी, 2 के खिलाफ चल रही जांच

देश में 24 यूनिवर्सिटी हैं फर्जी, 2 के खिलाफ चल रही जांच

केंद्र सरकार ने 24 यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देशभर के 24 स्वयंभू शिक्षा संस्थानों को फर्जी घोषित किया है. 2 संस्थानों में मानदंडों का उल्लंघन पाया गया है. छात्रों, अभिभावकों, आम जनता और इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यूजीसी ने 24 स्वघोषित उच्च शिक्षा संस्थानों को फर्जी विश्वविद्यालय घोषित किया है.

इनके अलावा लखनऊ स्थित भारतीय शिक्षा परिषद और नई दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग ऐंड मैनेजमेंट भी यूजीसी एक्ट, 1956 का उल्लंघन करते पाए गए हैं. हालांकि, इन दोनों से जुड़े मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में ऐसी सबसे ज्यादा 8 फर्जी यूनिवर्सिटी हैं. इनमें महिला ग्राम विद्यापीठ- इलाहाबाद, वरणासेया संस्कृत विश्वविद्याल-वाराणसी, गांधी हिंदी विद्यापीठ- इलाहाबाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनिवर्सिटी- अलीगढ़, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्पलेक्स होमयोपेथी- कानपुर, उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय- मथुरा, महाराण प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय- प्रतापगढ़ और इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद- नोएडा शामिल हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ऐसी सात फर्जी यूनिवर्सिटी हैं. इनमें इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर सेंट्रीय ज्यूडिशल यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट और अध्यात्मिक विश्वविद्यालय शामिल हैं. ओडिशा और बंगाल में इस तरह की दो-दो यूनिवर्सिटी हैं. वहीं, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में एक-एक फर्जी यूनिवर्सिटी मिले हैं. शिक्षा मंत्री प्रधान ने बताया कि यूजीसी ने गैर-मान्यता प्राप्त और फर्जी यूनिवर्सिटियों की सूची अंग्रेजी और हिंदी के राष्ट्रीय अखबारों में छापी है.

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.