भारतीय सेना प्रमुखों के सम्मेलन, जो भारतीय सेना के सेवारत और पूर्व थल सेना प्रमुखों की एक सभा होता है, का 8वां संस्करण दिनांक 16 से 18 सितंबर 2021 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नेपाली सेना के पूर्व प्रमुखों को दिया आमंत्रण होगा, जो भारतीय सेना के मानद प्रमुख भी रहे थे।
यह सम्मेलन पूर्व सेना प्रमुखों और भारतीय सेना के वर्तमान नेतृत्व के बीच विचारों के आदान-प्रदान का एक मंच है। इसमें भारतीय सेना के तेजी से परिवर्तन, रक्षा निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन इंडिया पहल के माध्यम से आत्मनिर्भरता की प्राप्ति और आधुनिक युद्धों से लड़ने के लिए भारतीय सैनिकों के कौशल का निखार जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
पूर्व सेना प्रमुख दिनांक 16 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सेना के विभिन्न प्रशासनिक और मानव संसाधन पहलुओं पर एक संवाद सत्र दिनांक 17 सितंबर 2021 को विचारों के आदान-प्रदान के लिए निर्धारित किया गया है। सेना प्रमुख सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे जहां उन्हें भारतीय सेना और स्वदेशी निजी रक्षा निर्माताओं के बीच संस्थागत सहजीवन से अवगत कराया जाएगा । सेना प्रमुखों का टोक्यो में हाल ही में संपन्न ओलंपिक खेलों में राष्ट्र के लिए सम्मान अर्जित करने वाले विलक्षण सैनिकों से मिलने का भी कार्यक्रम है।
____________
एमजी/एएम/एबी/सीएस
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.