‘राजीव गांधी  स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 5 नवम्बर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 5 नवम्बर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Description

‘राजीव गांधी  स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 5 नवम्बर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदनजयपुर, 24 अक्टूबर। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित विदेशी संस्थानों में उच्च अध्ययन की सुविधा मुहैया कराने के लिए शुरू की गई ‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ (आरजीएस) योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी गई है। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी 5 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से प्रारम्भ हो चुकी है। इसके लिए 5 नवम्बर रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए विद्यार्थी के पास जनाधार कार्ड का होना आवश्यक है।श्री भाटी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध 50 विश्वविद्यालयों से सत्र 2021-22 में अध्ययन के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त करने वाले राजस्थान के मूल निवासी विद्यार्थी इसके लिए पात्र होंगे। आवेदन विभाग की वेबसाइट http://hte.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ के तहत अपनी एसएसओ आईडी से लॉग इन कर किया जा सकता है। छात्रवृत्ति से सम्बन्धित सूचना, अन्य बिंदु व नियम विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सूचनाओं का अवलोकन भी इस साइट पर कर सकते हैं। आवेदन सम्बन्धित किसी भी प्रकार के मार्ग-निर्देशन, सूचना एवं स्पष्टीकरण के लिए  jdacad1960@gmail.com  पर पत्र व्यवहार कर सकते हैं।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर गत 20 अगस्त को इस योजना की घोषणा की थी। विभाग ने तत्परता से कार्य करते हुए विस्तृत नियम बनाकर यह योजना इसी सत्र से लागू कर दी। इसके तहत ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड एवं स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय जैसी दुनिया की नामचीन 50 संस्थानों से स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी एवं पोस्ट डॉक्टोरल स्तर पर अध्ययन के लिए 200 मेधावी विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों के यात्रा किराया, ट्यूशन फीस सहित सम्पूर्ण खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी।—–

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.