13 सितंबर को विधानसभा का घेराव, किरोड़ी बोले- पुलिस बल का प्रयोग हुआ तो ठीक नहीं होगा

13 सितंबर को विधानसभा का घेराव, किरोड़ी बोले- पुलिस बल का प्रयोग हुआ तो ठीक नहीं होगा

गुरुवार को जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह भी कहा कि आंदोलन गांधीवादी तरीके से होगा. ऐसे में उन्हें विधानसभा तक आने दिया जाए, लेकिन यदि पुलिस बल का प्रयोग हुआ तो यह ठीक नहीं रहेगा. मीणा ने इस आंदोलन को गैर राजनीतिक बताते हुए सभी राजनीतिक दलों से इसमें सहयोग मांगा है.

किरोड़ी मीणा का बड़ा ऐलान– ‘युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर 13 सितंबर को घेरेंगे विधानसभा’: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की आवाज बने राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, विभिन्न मांगों को लेकर 13 सितंबर को घेरेंगे विधानसभा, किरोड़ी मीणा का बयान- ‘दो साल से बंद हैं स्कूल कॉलेज, फिर भी की जा रही फीस वसूली, फीस वसूली को रोका जाए, कोरोना के चलते नहीं हुई परीक्षा, परीक्षा शुल्क लौटाया जाए’, किरोड़ी लाल मीणा ने बेरोजगारी भत्ता 3500 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने की रखी मांग, साथ ही प्रदेश में हरियाणा की तर्ज पर युवाओं को निजी क्षेत्र में 70 फीसदी आरक्षण की रखी मांग, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का सिलेबस जारी करने की रखी मांग, किरोड़ी मीणा ने विभिन्न विभागों में लंबित पड़ी भर्तियों को पूरा करने की रखी मांग, इनके साथ विभिन्न मांगों को लेकर 13 सितंबर को घेरेंगे विधानसा’, किरोड़ी मीणा ने आंदोलन में सभी दलों को शामिल होने का दिया न्यौता, स्कूल खोलने की मांग को लेकर कल जयपुर में किया जाएगा धरना प्रदर्शन, सरकार को सौंपा जाएगा ज्ञापन।

 

 

G News Portal G News Portal
15 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.