केंद्र ने उपभोक्ताओं से इस धनतेरस और दिवाली पर सिर्फ हॉलमार्क किए गए आभूषण ही खरीदने का अनुरोध किया

केंद्र ने उपभोक्ताओं से इस धनतेरस और दिवाली पर सिर्फ हॉलमार्क किए गए आभूषण ही खरीदने का अनुरोध किया

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने उपभोक्ताओं से धनतेरस और दिवाली पर्व के अवसर पर उपभोक्ताओं से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि वे हॉलमार्क ज्वैलरी ही खरीदें।

माना जाता है कि ऐसे अवसरों पर सोना खरीदने से परिवार में संपन्नता और खुशी का आगमन होता है और इसे बहुत शुभ माना जाता है। इसे देखते हुए, खरीदे जा रहे सोने की शुद्धता और पैसे का सर्वोत्तम मूल्य प्राप्त करने की जानकारी होना महत्वपूर्ण है। खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

23 जून, 2021 से प्रभावी, हॉलमार्किंग को देश के 256 जिलों में 14, 18 और 22 कैरेट के स्वर्ण आभूषणों/कलाकृतियों के लिए हालमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। ये 256 जिले ऐसे जिले हैं, जहां कम से कम एक जांच और हालमार्किंग केंद्र है। इन 256 जिलों की सूची बीआईएस की वेबसाइट www.bis.gov.in पर उपलब्ध है।

हॉलमार्क आभूषण को सिर्फ बीआईएस पंजीकृत ज्वैलर्स द्वारा बेचा जा सकता है। आपके जिले में बीआईएस पंजीकृत ज्वैलर्स का विवरण बीआईएस साइट

https://www.manakonline.in/MANAK/ApplicationHMLicenceRelatedrpt से हासिल किया जा सकता है।

ग्राहकों से अनुरोध और इन बातों के प्रति जागरूक किया गया हैः

1 जुलाई, 2021 से प्रभावी छह अंक के अल्फान्यूमेरिक कोड की पेशकश के साथ, हालमार्क स्वर्ण आभूषण में तीन निशान दिखाई देते हैं

 

 

 

बीआईएस चिह्न

 

सोने के लिए कैरेट में शुद्धता और सुंदरता (जैसे 22के916,18के750, 14के585 )

 

छह अंकों का अल्फान्यूमेरिक एचयूआईडी कोड एएएएएए

1 जुलाई, 2021 से पहले हॉलमार्क स्वर्ण आभूषण/ कलाकृतियों पर निम्नलिखित चार चिह्न होते थे:

 

बीआईएस चिह्न

सोने के लिए कैरेट में शुद्धता और सुंदरता

 (जैसे 22के916,18के750, 14के585 )

 

चांदी के मामले में सिर्फ 990, 970, 925, 900, 835, 800 की सुंदरता

जांच केंद्र का पहचान चिह्न/ संख्या

ज्वैलर्स पहचान चिह्न/ संख्या

 

इस धनतेरस सोना ख़रीदते समय हॉलमार्क के निशान ज़रूर सुनिश्चित कर लें, क्यूंकि हॉलमार्क है, तो सोना है।#Dhanteras2021 #Hallmark #consumerprotection #BIS @jagograhakjago @PiyushGoyalOffc @raosahebdanve pic.twitter.com/8NztGVMkDL

*****

एमजी/एएम/एमपी/डीवी

 

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.