Description
मुख्यमंत्री ने किया विभिन्न पुस्तकों का विमोचन,जयपुर, 13 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न पुस्तकों का विमोचन किया। श्री गहलोत ने डॉ. परीक्षित सिंह द्वारा अंग्रेजी में लिखी पुस्तक ’श्री अरबिंदो एण्ड द लिटरेरी रिनेसा ऑफ इण्डिया’ तथा उनके कविता संग्रह छुट्टी के दिन के राजस्थानी में अनुदित संस्करण ’छुट्यां हाळा दिन’ का विमोचन किया।पुस्तक विमोचन के अवसर पर सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर श्री एम एल कुमावत, आरपीएससी के पूर्व चेयरमेन डॉ. बीएम शर्मा, सेवानिवृत आईएएस श्री एसएन सिंह, डॉ. परीक्षित सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविन्द चतुर्वेदी, श्री सनी सिबेस्टियन, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री फारूख आफरीदी, श्री कल्याण सिंह शेखावत एवं श्री रिपुंजय सिंह उपस्थित थे।श्री गहलोत ने पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान की पुस्तक ’राजस्थान में सम्मानित शिक्षकों की उपलब्धियां’ का भी विमोचन किया। श्री रामेश्वर प्रसाद शर्मा द्वारा संपादित इस पुस्तक में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों का परिचय एवं उनकी उपलब्धियां संकलित हैं। इस अवसर पर फोरम की अध्यक्ष सुश्री निर्मल ग्रोवर, उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन कुलहरि एवं श्री विनोद शर्मा तथा महासचिव श्री बसंत कानूनगो उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने डॉ. मानप्रकाश मीणा एवं डॉ. जितेन्द्र कुमार लोढ़ा द्वारा लिखित पुस्तक ’गांधी चिंतन शाश्वत मार्गदर्शन का आधार’ का भी विमोचन किया। इस अवसर पर राजस्थान हिन्दी गं्रथ अकादमी के निदेशक डॉ. बीएल सैनी भी उपस्थित थे। श्री गहलोत ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री अनिल वाष्र्णेय की लिखी पुस्तक ’हिन्दी भाषा का शुद्ध प्रयोग’ का भी विमोचन किया। इस अवसर पर स्व. अनिल वाष्र्णेय की पत्नी श्रीमती निशा वाष्र्णेय एवं पुत्री डॉ. दीपाली अग्रवाल उपस्थित रही। मुख्यमंत्री को श्री नफीस आफरीदी ने प्रगतिशील राजस्थान का विशेषांक भी भेंट किया।—-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.