कांग्रेस की बागी MLA अदिति का सोनिया गांधी पर बड़ा हमला
किसान आंदोलन के दम पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में जुटी हैं, लेकिन इस बीच उनकी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से कांग्रेस में बगावत की सुलग रही चिंगारी राख से बाहर आने लगी है. संगठन में नए लोगों को तरजीह और राजीव-इंदिरा के समय के कांग्रेसियों को साइड लाइन किए जाने को लेकर कांग्रेसी मुखर हो गए. वहीं, कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह के बयान के बाद रायबरेली की सियासत में भूचाल आ गया है. विधायक अदिति सिंह ने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष एवं रायबरेली सांसद सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए उनके अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए हैं.
विधायक अदिति सिंह ने कहा कि पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में चुनाव जीतने के बाद सोनिया गांधी सिर्फ दो बार रायबरेली आई थीं. वहीं 2019 के चुनाव में नामांकन के बाद वह सिर्फ एक बार ही रायबरेली आई हैं. जनता ने ही उन्हें चुनाव जितवाया है. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी अच्छा काम करेगा मैं उसकी तारीफ करूंगी.
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.