शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने किया कार्यभार ग्रहण  5 वीं बार संभाली शिक्षा की कमान

शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने किया कार्यभार ग्रहण 5 वीं बार संभाली शिक्षा की कमान

Description

शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने किया कार्यभार ग्रहण  5 वीं बार संभाली शिक्षा की कमानजयपुर, 23 नवम्बर । कैबिनेट फेरबदल के बाद डॉ बी डी कल्ला ने मंगलवार को शिक्षामंत्री का कार्यभार ग्रहण कर लिया। डॉ कल्ला ने कहा कि 5 वीं बार उन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है और उनका प्रयास रहेगा कि उनके अनुभव का लाभ प्रदेश की जनता को मिले। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में प्रदेश में शिक्षा का विस्तार हुआ है तथा उचित आंकलन के बाद शिक्षा की सभी समसामयिक समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल में शुरू की गई विद्यालय विकास समितियों को और अधिक सक्रिय तथा प्रभावी बनाने का प्रयास किया जायेगा ताकि विद्यालय प्रबंधन को सुदृढ़ किया जा सके। राज्य में महिला शिक्षा को आगे बढ़ाने हेतु उचित कदम उठाए जायेंगे। शिक्षा की नींव मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।डॉ कल्ला ने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में कक्षा 1 से 3 तक अंग्रेजी को अनिवार्य विषय बनाया गया था तथा ये हर्ष का विषय है कि वर्तमान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से प्रदेश में कई स्थानों पर अंग्रेजी माध्यम के राजकीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं जिनमें समाज के साधारण परिवारों से आने वाले विद्यार्थी भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा विभाग हिन्दी भाषा के उन्नयन हेतु सभी उचित कदम उठाएगा। डॉ कल्ला ने कहा कि राजस्थान एक ग्रामीण प्रदेश है अत: ग्रामीण शिक्षा को मज़बूत करना अत्यंत आवश्यक है ताकि गांव ढाणियों के छात्र भी चिकित्सक, इंजीनियर व प्रशासनिक अधिकारी बन सकें। स्वर्गीय राजीव गांधी ने ग्रामीण शिक्षा को मज़बूत करने की सोच के साथ नवोदय विद्यालय की संकल्पना की थी तथा इसी सोच से मुख्यमंत्री की पहल पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालयों की शुरुवात की। आगामी समय में इन विद्यालयों का राज्य में विस्तार किया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके पांचवें कार्यकाल में विभिन्न शैक्षणिक नवाचारों के माध्यम से प्रदेश में शिक्षा को आगे बढ़ाने तथा समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के बच्चे को गुणवत्तापुर्ण शिक्षा सुलभ करवाने का कार्य किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में जिन रिक्त पदों हेतु परीक्षाएं हो चुकी है उनका परिणाम आने पर शीघ्रता से नियुक्तियां की जायेगी तथा अन्य रिक्त पदों को वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर उचित विश्लेषण उपरान्त भरा जाएगा।

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.