एक राखी सरहद पर’’ पोस्टर का विमोचन

एक राखी सरहद पर’’ पोस्टर का विमोचन

एक राखी सरहद पर’’ पोस्टर का विमोचन
जयपुर, 18 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर चुतुर्थ श्री अशोक कुमार ने बुधवार को रॉयल बटालियन ऑफ बुलेट्स के ‘‘एक राखी सरहद पर’’ इनिशिएटिव के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने जयपुर की बहनों की ओर से बाड़मेर के मुनाबाव क्षेत्र में सरहद की रक्षा कर रहे फौजी भाइयों को भेजे जा रहे रक्षा सूत्र के इनिशिएटिव को सैनिक भाइयों के लिए एक अनमोल तोहफा बताया।
श्री अशोक कुमार ने कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए रॉयल बटालियन ऑफ बुलेट्स संस्था के जिला प्रशासन के साथ मिलकर किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि जयपुर से सरहद तक की इस यात्रा में वे भाई-बहिन के स्नेह की प्रतीक राखी को फौजी भाइयों तक पहुंचाने के साथ ही कोरोना से आमजन की रक्षा के लिए भी प्रयास जारी रखेंगे। संस्था के फाउण्डर श्री अमित सिंह ने बताया कि इस यात्रा में संस्था की सुश्री अंजली गुप्ता भी साथ रहेंगी जो बाड़मेर में फौजी भाइयों को जयपुर की बहनों का रक्षा सूत्र बांधेंगी एवं श्री राज कुमावत भी इस गु्रप का हिस्सा होेंगे। इससे पहले जोधपुर में भी फौजी भाइयों को राखियां सौंपी जाएंगी। श्री अमित ने बताया कि शुक्रवार वैशाली नगर स्थित संस्था के कार्यालय डुग डुग कैफे से सुबह रवाना होकर दल राखी वाले दिन बार्डर पर पहुंच जाएगा। इससे पहले गुरूवार शाम को संस्था कार्यालय में राजस्थानी गायक राहगीर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे।

G News Portal G News Portal
25 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.