जनजाति वर्ग की महिलाओं को रोजगार का अवसर

जनजाति वर्ग की महिलाओं को रोजगार का अवसर

Description

जनजाति वर्ग की महिलाओं को रोजगार का अवसरजयपुर, 21 अक्टूबर। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जनजाति वर्ग की महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, द्वारा इच्छुक एवं पात्र जनजाति वर्ग की महिलाओं से आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट tad.rajasthan.gov पद पर लिये जा रहे है। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की जांच एवं स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु 25 एवं 26 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9 बजे से माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (टी.आर.आई.)अशोकनगर, उदयपुर तथा  28 एवं 29 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9 बजे से महारानी महाविद्यालय जनजाति कन्या बहुउद्देशीय छात्रावास, महारानी कॉलेज परिसर, जयपुर में कैम्प आयोजित किया जा रहा है। आवेदन से वंचित अभ्यर्थी भी ऑनलाईन आवेदन कर इस कैम्प में भाग ले सकते है। आवेदक अपना आधार कार्ड, 10वीं व 12वीं कक्षा की अंकतालिका, टी.सी. एवं आवेदन फॉर्म की प्रति साथ लाये। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि. ने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा किये गये प्रयासों, काफी  संख्या में प्राप्त आवेदनों एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं के रूझान को देखते हुए आयु सीमा को 20 से बढ़ाकर 22 वर्ष कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 है।

G News Portal G News Portal
32 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.