उड़ान योजना के तहत वितरित होंगे निःशुल्क सैनेट्री पैड – महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

उड़ान योजना के तहत वितरित होंगे निःशुल्क सैनेट्री पैड – महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

उड़ान योजना के तहत वितरित होंगे निःशुल्क सैनेट्री पैड
– महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री
जयपुर,20 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने बताया कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार बालिकाओं,छात्राओं एवं महिलाओं को माहवारी के दौरान साधारण कपड़े का उपयोग करने से होने वाली परेशानियों से बचाने के लिये उड़ान योजना के तहत निःशुल्क सैनेट्री पैड  वितरित किये जायेंगे।
श्रीमती भूपेश ने सोमवार को शासन सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन के अपने कक्ष में आयोजित विभागीय बैठक में उक्त जानकारी दी। उन्होंने  अधिकारियों को उड़ान योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक  निर्देश भी दिये।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, महिला अधिकारिता आयुक्त श्रीमती रश्मि  गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता श्रीमती आभा जैन एवं विशिष्ट सहायक महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्री चिम्मन लाल वर्मा उपस्थित रहे।

G News Portal G News Portal
45 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.