मुख्य सचिव के निर्देश पर तुरन्त हटा महिला के भूखण्ड पर अवैध कब्जा

मुख्य सचिव के निर्देश पर तुरन्त हटा महिला के भूखण्ड पर अवैध कब्जा

Description

मुख्य सचिव के निर्देश पर तुरन्त हटा महिला के भूखण्ड पर अवैध कब्जाजयुपर, 19 नवम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य के निर्देश पर अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जयपुर की ढ़ाणी बोराज निवासी महिला के भूखण्ड पर अन्य लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाकर पीड़ित महिला को राहत दी है। तहसीलदार सांभर लेक के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने प्रार्थी महिला को उसके भूखण्ड का कब्जा सम्भलवा दिया है।मुख्य सचिव श्री आर्य गुरूवार को जयपुर जिले के बिचून में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान ढ़ाणी बोराज निवासी श्रीमती कान्ता देवी ने उसके भूखण्ड पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत मुख्य सचिव से की। श्री आर्य ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर, दूदू को इस शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिस पर  विकास अधिकारी जोबनेर के नेतृत्व में नायब तहसीलदार एवं एसएचओ जोबनेर की टीम गठित कर समुचित कार्यवाही की गई।अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के दस्तावेजों का सत्यापन और मौके का निरीक्षण कर पाया कि प्रार्थी के भूखण्ड पर ईंधन एवं गोबर की खाद आदि डालकर नाजायज कब्जा किया गया है। अधिकारियों ने भूखण्ड पर अवैध रूप से डाली गई सामग्री को मौके पर ही कुर्क कर हटवाया और गावं के सरपंच तथा अन्य अधिकारियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पीड़िता के पक्ष में लिखित आदेश जारी कर कब्जा सम्भलवाया। विकास अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ने अवैध कब्जा करने वाले ग्रामीणों को फिर से भूखण्ड पर नहीं करने तथा पीड़िता को धमकाने एवं परेशान नहीं करने के लिए पाबन्द किया। अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार किसी भी गरीब या असहाय व्यक्ति की सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करने अथवा तंग करने पर कड़ी कार्यवाही करेगी। उधर, अपने भूखण्ड पर वापिस अधिकार हासिल करने पर प्रार्थी श्रीमती कान्ता देवी बेहद खुश हुई और मुख्य सचिव  श्री आर्य सहित सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। —-

G News Portal G News Portal
23 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.