Description
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिये उठाये जाए त्वरित कदम- जिला कलक्टरजयपुर, 18 जनवरी। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु उठाये जाने वाले कदमों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। श्री विशाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी -प्रथम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी- द्वितीय से वीकेन्ड कफ्र्यू, कन्टेनमेन्ट जोन, माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन, नियुक्त किये इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स, सैम्पलिंग व्यवस्था, कॉन्टेक्ट टे्रसिंग, ऑक्सीजन प्लांट आदि के संबंध में जानकारी ली एवं ऑक्सीजन प्लांट सहित आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का समय -समय पर मॉकड्रिल करे। अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता को अपडेट करे ताकि लोगों को बेड्स की उपलब्धता की जानकारी मिल सके। श्री राजन विशाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को बढ़ाया जाए एवं ऑक्सीजन प्लांट पर जहा डीजल जनरेटर की व्यवस्था नही है वहां व्यवस्था की जाए। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की प्रथम डोज राजधानी क्षेत्र में लगवाने के बाद द्वितीय डोज कही अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में लगवाई है, ऎसे व्यक्तियों के वैक्सीनेशन की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिये आधार कार्ड या मोबाइल नम्बर से ट्रेस किया जाए ताकि डूप्लीकेशन की स्थिति ना रहे और उनके चिन्हीकरण से वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज से वंचित लोगों का वास्तविक आंकड़ा प्राप्त हो सकें। बैठक में चिकित्सा विभाग एवं जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहे। लम्बित मामलों का शीघ्र करे निस्तारणजिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने एसजेएमएम पोर्टल पर प्रकरणों को नियमित रूप से अद्यतन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों में मुआवजा राशि का समयबद्ध वितरण किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि इस अधिनियम की जानकारी के लिये संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशाला भी आयोजित की जाए।सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं अभियोजन विभाग, पुलिस विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर लम्बित मामलों पर विचार-विमर्श किया तथा लम्बित मामलों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किये। अवैध खनन को रोकने के लिए रणनीति बनाकर की जाए कार्यवाहीजिला कलक्टर श्री राजन विशाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन को रोकने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध खनन को रोकने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दो माह के लिये रणनीति बनाई जाए तथा वन विभाग, पुलिस विभाग, खान विभाग एक जुट होकर अवैध खनन की कार्यवाहियों को रोकने का प्रयास करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, वन विभाग, खनन विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। —-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.