Description
टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश – बीस सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जयपुर, 13 जनवरी। बीस सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलक्टे्रट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम में शामिल विभिन्न विभागों की योजनाओं के मासिक लक्ष्यों एवं प्रगति की समीक्षा की गई। श्री नेहरा ने लक्ष्य से पीछे चल रही योजनाओं के लिए सम्बन्धित विभागोें को कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जिले में टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने, टीकाकरण कार्य मेें प्रगति लाने के लिए पीएचसी, सीएचसी, उपकेन्द्र के साथ ही लोगों की आसान पहुंच वाली जगहों पर कैम्प लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग-अलग दिन निर्धारित कर विभिन्न इलाकों में टीकाकरण कैम्प लगाए जा सकते हैं। श्री नेहरा ने निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार शहरी क्षेत्र में डेटा के आधार पर घर-घर जाकर इम्यूनाइजेशन का कार्य किया जाए। श्री नेहरा ने आंगनबाड़ियों में नियमानुसार कुपोषित बच्चों की पहचान के कार्य को भी पूरी तन्मयता से करने एवं समय-समय पर चैिंकग के लिए आईसीडीएस के अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री नेहरा ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं प्रगति की प्रतिमाह समीक्षा की जायेगी। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्य करें।बैठक में पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, जेडीए, जेवीवीएनएल, जिला परिषद्, प्राथमिक भूमि विकास बैंक, वन, बागवानी, अनुसूचित जाति विकास निगम, चिकित्सा, उद्योग सहित योजना में शामिल विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।—–
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.