जन संपर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना करेंगे विभिन्न कार्यक्रमों मे शिरकत -देवजी का थाना में सड़क निर्माण का करेंगे शिलान्यास

जन संपर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना करेंगे विभिन्न कार्यक्रमों मे शिरकत -देवजी का थाना में सड़क निर्माण का करेंगे शिलान्यास

Description

जन संपर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना करेंगे विभिन्न कार्यक्रमों मे शिरकत-देवजी का थाना में सड़क निर्माण का करेंगे शिलान्यासजयुपर, 16 जनवरी। युवा मामले और खेल विभाग, कौशल तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना सोमवार को हिण्डोली व नैनवां उपखण्ड के विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे एवं सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।  निर्धारित कार्यक्रमानुसार श्री चांदना सोमवार को सुबह 10 बजे रूणीजा गांव में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम तथा सुबह 11 बजे नैनवां नगर पालिका की बोर्ड बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12.15 बजे मोडसा गांव में सामाजिक कार्यक्रम, दोपहर 2 बजे रानीपुरा व दोपहर 2.30 बजे दबलाना में बैठक में शामिल होंगे।श्री चांदना अपरान्ह 3.30 बजे देवजी का थाना (पेच की बावडी से देवजी का थाना तक) सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे साईखेड़ा (डाटून्दा) में सामाजिक कार्यक्रम तथा 6.30 बजे उमर गांव में बैठक में सम्मिलित होंगे।—

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.