अवैध मदिरा पर जीरो टोलरेंस नीत विशेष निरोधात्मक अभियान के पहले दिन प्रदेश भर में कार्रवाइयां दो गिरफ्तार, भट्टियां व वाश नष्ट, अवैध महुआ शराब भी बरामद

अवैध मदिरा पर जीरो टोलरेंस नीत विशेष निरोधात्मक अभियान के पहले दिन प्रदेश भर में कार्रवाइयां दो गिरफ्तार, भट्टियां व वाश नष्ट, अवैध महुआ शराब भी बरामद

अवैध मदिरा पर जीरो टोलरेंस नीत
विशेष निरोधात्मक अभियान के पहले दिन प्रदेश भर में कार्रवाइयां
दो गिरफ्तार, भट्टियां व वाश नष्ट, अवैध महुआ शराब भी बरामद
जयपुर, 21 सितम्बर। प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण व परिवहन पर राज्य सरकार ने जीरो टोलरेंस नीति अपनाई है। इसके तहत आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देश पर 21 से 30 सितम्बर तक विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले दिन प्रदेश भर में कार्रवाइयां की गई।
उदयपुर आबकारी निरोधक दल प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री अजय जैन ने बताया कि अभियान के पहले दिन आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी विजय जोशी के नेतृत्व में सलूम्बर आबकारी थाना क्षेत्र के लकापा , करगेटा, वागपुर, गांवड़ा एवं दौलपुरा आदि स्थानों पर धावे आयोजित किए गए। धावों के दौरान अवैध हथकढ़ शराब बनाने के मकसद से रखी करीब 1800 लीटर वाश उत्तेजित अवस्था में बरामद हुई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।
इसके अतिरिक्त दो चालू भट्टियां नष्ट की व 37 बोतल अवैध महुआ शराब बरामद की गई। आबकारी थाना सलूम्बर में कुल तीन प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें दो विशेष श्रेणी के अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। वागपुर निवासी कमला पिता डायाजी मीणा के कब्जे से एक चालू भट्टी मय उपकरण व 25 बोतल नाजायज शराब बरामद की गई। डाल निवासी कालू पिता होमा जी मीणा के कब्जे से 7 बोतल अवैध महुआ शराब बरामद की गई। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
उपला फला निवासी एक अन्य अभियुक्त देलिया पिता चौखा जी मीणा की कब्जेशुदा एक चालू भट्टी मय उपकरण व 5 बोतल नाजायज शराब बरामद की गयी। देलिया मौके से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। कार्रवाई के दौरान सलूम्बर आबकारी वृत्त निरीक्षक श्री योगेश सालवी के साथ आबकारी थाना सलूंबर व उदयपुर का जाब्ता सम्मिलित रहा।

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.