प्रधानमंत्री ने राजस्थान की विभिन्न पंचायतों को किया पुरस्कृत

प्रधानमंत्री ने राजस्थान की विभिन्न पंचायतों को किया पुरस्कृत

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2021 
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल समारोह में लिया भाग
प्रधानमंत्री ने राजस्थान की विभिन्न पंचायतों को किया पुरस्कृत
जयपुर, 24 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।
इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने वी.सी. के माध्यम से “स्वामित्व योजना“ के तहत राजस्थान सहित आंध्रप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के 5002 सीमावर्ती गांवों के 4 लाख 9 हजार सम्पत्ति धारकों को ई-प्रोपर्टी कार्ड (पट्टे) वितरित किए। इस योजना के तहत ही राजस्थान के जैसलमेर जिले की फतेहगढ़ तहसील के 51 राजस्व गांवों के 616 लोगों को पट्टे वितरित किए गए।
श्री मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के तहत कोटा जिला परिषद को 50 लाख रूपए, पंचायत समिति कोटड़ा (उदयपुर) एवं पंचायत समिति चिड़ावा (झुंझुनूं) को 25-25 लाख रुपए और ग्राम पंचायत त्योंदया (झुंझुनूं), ग्राम पंचायत 4 एनएन चानना (श्रीगंगानगर), ग्राम पंचायत थूर (उदयपुर), ग्राम पंचायत निढारिया कलां (धौलपुर) तथा ग्राम पंचायत बर (पाली) को 10-10 लाख रुपए के  पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार राशि बैंक खाते में ऑनलाइन अंतरित की गई।
साथ ही, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव सभा पुरस्कार के तहत झुन्झूनू जिले की भोजासर ग्राम पंचायत को भी 10 लाख रूपए, ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के तहत पंचायत समिति मूंडवा-नागौर की ग्राम पंचायत अरवर को 5 लाख रुपए तथा बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार योजना के तहत पंचायत समिति नावां की ग्राम पंचायत मिण्डा को 5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि भी बैंक खाते में ऑनलाइन अंतरित की गई।
वर्चुअल समारोह में मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, प्रमुख सचिव राजस्व श्री आनंद कुमार, शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल, आयुक्त सेटलमेंट श्री महेन्द्र पारख सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
21 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.