जनसमस्याओं का निस्तारण करना पहली प्राथमिकता-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

जनसमस्याओं का निस्तारण करना पहली प्राथमिकता-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

Description

जनसमस्याओं का निस्तारण करना पहली प्राथमिकता-अल्पसंख्यक मामलात मंत्रीजयपुर, 22 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री श्री शाले मोहम्मद शनिवार को जैसलमेर जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने भागू का गांव, जिला मुख्यालय, मांगलियावास, सम,पोकरण सहित विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। समस्त अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया है कि उनके दफ्तर में आने वाले लोगों की समस्याओं को तसल्ली से सुनकर उसका समाधान करते हुए शिकायत कर्ता को संतुष्ट करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की। इस दौरान नगर परिषद जैसलमेर के सभापति श्री हरिवल्लभ कला, पूर्व प्रधान श्री अमरदीन फकीर सहित अन्य साथ रहे।—————

G News Portal G News Portal
25 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.