मूक्स तथा ई-लनिर्ंग पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, ऑनलाइन शिक्षा के दौर में डिजिटल खाई को पाटना बड़ी जरूरत  – राज्यपाल

मूक्स तथा ई-लनिर्ंग पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, ऑनलाइन शिक्षा के दौर में डिजिटल खाई को पाटना बड़ी जरूरत – राज्यपाल

Description

मूक्स तथा ई-लनिर्ंग पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित,ऑनलाइन शिक्षा के दौर में डिजिटल खाई को पाटना बड़ी जरूरत – राज्यपालजयपुर, 18 अक्टूबर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के वर्तमान युग में डिजिटल खाई को समाप्त करने पर बल दिया है ताकि ऑनलाइन शिक्षा का व्याहारिक लाभ सभी को समान रूप से मिल सके।राज्यपाल श्री मिश्र दिल्ली स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवनेर्ंस तथा इंस्टीटूयूशन ऑफ एमिनेंस, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (मूक्स) तथा ई-लनिर्ंग के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में सोमवार को ऑनलाइन सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों का सवार्ंगीण विकास करना है। शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो सके, इस उद्देश्य से नई शिक्षा नीति में ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है।राज्यपाल ने कहा कि पहले की शिक्षा प्रणाली मूल रूप से सीखने और परिणाम देने पर केंद्रित थी। विद्यार्थियों का आकलन प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता था, जो विद्यार्थियों के विकास के लिए एकल दिशा वाला दृष्टिकोण था। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा की ऎसी संरचना पर बल दिया गया है जो छात्रों को सीखने के विभिन्न चरणों में मदद करेगी।राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि ‘मूक्स’ वेब-आधारित मुफ्त दूरस्थ शिक्षा का ऎसा कार्यक्रम है जो शिक्षा के क्षेत्र में भौगोलिक रूप से दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करता है। मूक्स और ई लनिर्ंग से नई शिक्षा नीति के संदर्भ में सर्वसुलभ ऑनलाइन शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे।राज्यपाल ने कहा कि कोरोना कालखण्ड में शिक्षण-प्रशिक्षण के स्वरूप में काफी बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्वयं, दीक्षा जैसे प्लेटफार्म विकसित करने के प्रयास सराहनीय हैं।  भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री मुकुल कानिटकर ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा के दौर में डिजिटल खाई को पाटने के साथ-साथ डिजिटल दुरुपयोग को रोकना भी बड़ी चुनौती है। उन्होंने शैक्षिक गतिविधियों के लिए इंटरनेट के विकल्प के रूप में एजुकेशनल इंट्रानेट विकसित करने का सुझाव दिया।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं न्यायिक अकादमी, असम के कुलपति प्रो. वी.के. आहूजा, इंस्टीटूयूशन ऑफ एमिनेंस दिल्ली विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. महाराज के. पंडित, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की अध्यक्ष प्रो. सरोज शर्मा ने भी नई शिक्षा नीति के अंतर्गत ऑनलाइन शिक्षा के विकास के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के आरम्भ में राज्यपाल श्री मिश्र ने उपस्थितजनों को संविधान की उद्देश्यिका एवं मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया।इस दौरान राज्यपाल के सचिव श्री सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी श्री गोविन्द राम जायसवाल, दिल्ली स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवनेर्ंस के विशेषाधिकारी डॉ. आशुतोष मिश्र सहित शिक्षाविद, शिक्षक एवं अधिकारीगण ऑनलाइन उपस्थित रहे। —

G News Portal G News Portal
24 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.