इस साल हज यात्रा पर जाने वाले का टूट सकता है सपना-सऊदी ने लगाई रोक

इस साल हज यात्रा पर जाने वाले का टूट सकता है सपना-सऊदी ने लगाई रोक

इस साल हज यात्रा पर जाने वाले का टूट सकता है सपना, सऊदी ने भारत सहित 20 देशों के नागरिकों के यात्रा पर लगाया रोक

सऊदी अरब ने 20 देशों के नागरिकों को 17 मई तक के लिए देश में प्रवेश देने पर बैन लगा दिया है. इन 20 देशों में भारत भी शामिल है. ऐसे में इस साल हज यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों को भी निराशा हाथ लग सकती है. साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी की वजह से हज यात्रा स्थगित कर दी गई थी.

ऐसे में उम्मीद जताई गई थी कि साल 2021 में हज यात्री सऊदी अरब जाकर हज कर सकेंगे लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है. मुस्लिम समुदाय के लिए हज फर्ज होता है. हर मुस्लिम शख्स ने जीवन में एक बार हज पर जाने की तमन्ना रखता है. हर साल बड़ी तादाद में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंडोनेशिया से मुसलमान हज की यात्रा पर जाते हैं.

हर साल करीब 2 लाख भारतीय हज के लिए सऊदी अरब स्थित मक्का-मदीना जाते हैं. इस साल अब तक सऊदी ऑथोरिटी की तरफ से हज यात्रियों के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है. यहां तक कि अब तक प्री सिलेक्शन प्रोसेस भी शुरू नहीं किया गया है. बता दें कि 10 फरवरी को इंडियन डिप्लोमेट्स और सऊदी ऑथोरिटी के बीच हज यात्रियों को लेकर बातचीत होनी है लेकिन अब तक इस संबंध में कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है.

G News Portal G News Portal
13 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.