शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के महा-अभियोजकों की 19वीं बैठक की मेजबानी 29 अक्टूबर, 2021 को भारत के सॉलीसिटर जनरल श्री तुषार मेहता करेंगे।
इस सम्बंध में विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधि कार्य विभाग के सचिव श्री अनूप कुमार मेंदीरत्ता अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 27 और 28 अक्टूबर को होने वाली विशेषज्ञों/पदाधिकारियों की बैठक की मेजबानी करेंगे। दोनों बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होंगी।
विशेषज्ञ समूह आपस में चर्चा करेंगे, अपने अनुभव, उत्कृष्ट व्यवहारों और बैठक के एजेंडा से सम्बंधित देशों के कानूनों पर विमर्श करेंगे। इनमें मानव तस्करी, खासतौर से महिलाओं और बच्चों की तस्करी के खतरे से निपटना शामिल है। विशेषज्ञ समूह कानूनी मसौदे को अंतिम रूप भी देगा, जिस पर बैठक के दौरान सभी महा-अभियोजक हस्ताक्षर करेंगे।
19वीं बैठक में एससीओ सदस्य देशों के महा-अभियोजक मानव तस्करी, खासतौर से महिलाओं और बच्चों की तस्करी के बढ़ते खतरे को रोकने और उसका मुकाबला करने, कानून के क्षेत्र में सूचना और बेहतर तरीके से कामकाज करने के सम्बंध में आदान-प्रदान, शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग तथा एससीओ सदस्य देशों में मानव-तस्करी विरोधी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत बनाने पर विचार करेंगे।
बैठक के दौरान होने वाली चर्चा/निर्णय के आधार पर एक दस्तावेज तैयार किया जायेगा। उस दस्तावेज पर एससीओ सदस्य देशों के महा-अभियोजक हस्ताक्षर करेंगे तथा एससीओ के सभी देश उस दस्तावेज को क्रियान्वित करेंगे।
बैठक में भारत, चीन, किर्गिस्तान गणराज्य, पाकिस्तान, रूसी संघ, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के कानून एवं न्याय मंत्रालयों से सम्बंधित अभियोजक, महान्यायवादी और वरिष्ठ अधिकारी/विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इस तीन दिवसीय चर्चा के दौरान एससीओ सचिवालय आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा।
***
एमजी/एएम/एकेपी
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.