दुनियाभर में 42 मिनट तक ठप रहे WhatsApp, Facebook और Instagram

दुनियाभर में 42 मिनट तक ठप रहे WhatsApp, Facebook और Instagram

सर्विस डाउन: दुनियाभर में 42 मिनट तक ठप रहे WhatsApp, Facebook और Instagram

डिजिटल डेस्क : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) शुक्रवार रात डाउन हो गया. फेसबुक के स्वामित्व वाले सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूज करने में लोगों को परेशानी आ रही है. रात के करीब 11 बजे कई यूजर्स ने परेशानी की शिकायत की है. यूजर्स ने बताया कि मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी आ रही है. लोग ट्विटर पर इस बारे में लिख रहे हैं।

तीनों प्लेटफॉर्म की यह समस्या एंड्रायड, आईओएस और पीसी सभी पर दिख रही है। एक ओर जहां फएसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स जहां न्यूज फीड को अपडेट नहीं कर पा रहे हैं, वहीं वॉट्सऐप यूजर्स कोई भी मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। अभी तक तीनों प्लेटफॉर्म ने किसी तरह का स्टेटमेंट इस मामले में जारी नहीं किया है। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, 67% लोग इंस्टाग्राम पर अपनी फीड को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं। अभी तक कंपनी की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।

ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, करीब 38 हजार लोगों ने वॉट्सऐप के साथ समस्या की जानकारी दी है। इंस्टाग्राम के साथ 30 हजार लोगों ने और फेसबुक के साथ 1600 लोगों ने अब तक इस मुद्दे को उठाया है। ये यूजर्स दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से हैं। भारत में तो लोग दूसरी सोशल मीडिया साइट्स पर इस समस्या के बारे में बता रहे हैं।

G News Portal G News Portal
56 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.