22 अप्रैल से 15 मई तक  बैंकों का कामकाजी समय बदला

22 अप्रैल से 15 मई तक बैंकों का कामकाजी समय बदला

22 अप्रैल से बैंकों का कामकाजी समय 10 से 2 बजे

4 बजे बैंक बंद हो जाएंगे ।

राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी एसएलबीसी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में ये अहम निर्णय लिया गया।

यह आदेश 22 अप्रैल से लागू होगा और 15 मई तक प्रभावी रहेगा।

कल से सभी बैंकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बैंकिंग कार्य होंगे।

कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य स्तरीय बैंकर समिति ने यह निर्णय लिया है।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्णय के अनुसार 22 अप्रैल से 15 मई तक बैंकों में कामकाज की अवधि दो घंटे घटाकर 10 बजे से चार बजे के स्थान पर 10 बजे से दो बजे तक कर दिया गया है। अब सिर्फ जमा, नकदी निकासी, चेक क्लीयरिंग एवं सरकारी लेनदेन जैसी न्यूनतम बैंकिंग सेवाएं ही बैंक शाखाओं में दी जाएंगी। वहीं बैंक में सिर्फ 50% कर्मचारियों को ही आने की अनुमति दी गई है। 50 प्रतिशत स्टाफ क्षमता से ही बैंकों में कामकाज होगा।
22 अप्रैल से 15 मई तक 10 बजे से दो बजे तक होगा बैंकिंग कामकाज।
चार बजे बंद हो जाएंगी बैंक शाखाएं
50% स्टाफ के साथ होगा बैंकों में कामकाज
डिजिटल बैंकिंग सहित अन्य सभी वैकल्पिक चैनल पूर्ववत कार्य करते रहेंगे।
ग्राहकों को केवल नकदी जमा, निकासी, चेक क्लीयरिंग और सरकारी लेनदेन जैसी न्यूनतम आवश्यक बैंकिंग सेवाएं ही प्रदान की जाएगी।

बैंकों की संस्था SLBS(UP) ने बैंकों में कामकाज के घंटे और स्टाफ कम करने का निर्देश दिया है। संस्था ने सर्कुलर जारी कर कहा कि ये निर्देश 22 अप्रैल, गुरुवार के दिन से लागू होंगे। SLBS के सर्कुलर के बाद यूपी में सभी बैंक केवल सुबह 10 से दोपहर 2 बजे से तक आम लोगों के लिए खुलेंगे। शाम के समय बैंक बंद रहेंगे। 2 बजे से पहले भी ग्राहकों को केवल न्यूनतम सेवा ही मिलेगी। 

G News Portal G News Portal
64 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.