विश्व कैंसर दिवस

फरवरी माह में आने वाले राष्ट्रीय & अंतराष्ट्रीय दिवसः की जानकारी

आज दुनिया भर में कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जा रहा है. कैसर दुनिया की सभी जानलेवा बीमारियों में सबसे ख़तरनाक है क्योंकि कई बार इसके लक्षणों का पता ही नहीं चलता.

🟣 जब इस बीमारी का खुलासा होता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है. यह पूरे शरीर में फैल चुका होता है. आज यानी 4 फरवरी को दुनिया भर के देशों के प्रतिनिधि एकत्र होते हैं और कैंसर (Cancer) से लड़ने की योजना बनाते हैं. लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने की योजना पर चर्चा होती है.

यह भी पढ़ें :   अपनी फिल्मों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए मशहूर पियर पाउलो पसोलिनी के जन्म का यह शताब्दी वर्ष है!

🟣विश्व कैंसर दिवस की स्थापना अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) द्वारा की गई थी. यह एक अग्रणीय वैश्विक एनजीओ है. इसका लक्ष्य विश्व कैंसर घोषणा, 2008 के लक्ष्यों की प्राप्ति करना है. इसका प्राथमिक लक्ष्य 2020 तक कैंसर से होने वाली मौतों को कम करना है. अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) की स्थापना साल 1933 में हुई थी.