Indian Railways : दाहोद में दुर्घटनाग्रस्त हुई मालगाड़ी, 22 डिब्बे पटरी से उतरे, कोटा नहीं पहुंचा मेल, जयपुर सुपर और अवध अन्य ट्रेनें भी प्रभावित, देर रात हादसा

Indian Railways : दाहोद में दुर्घटनाग्रस्त हुई मालगाड़ी, 22 डिब्बे पटरी से उतरे, कोटा नहीं पहुंचा मेल, जयपुर सुपर और अवध अन्य ट्रेनें भी प्रभावित, देर रात हादसा

Rail News : रविवार रात करीब 12.45 बजे रतलाम रेल मंडल के दाहोद और गोधरा स्टशनों के बीच एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में मालगाड़ी के कुल 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते अप और डाउन लाइन पर रेल संचालन पूरी तरह ठप हो गया।
रास्ता जाम होने से मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903), मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन (12955) और बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस (19037) अवध भी कोटा सोमवार को कोटा नहीं पहुंची। इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इसके अलावा कोटा से गई राजधानी और अन्य ट्रेनों का भी रास्ता बदला गया है।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के कई डिब्बे गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। रास्ता बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
मालगाड़ी झालावाड़ स्थित कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में कोयला खाली कर जा रही थी। इस मालगाड़ी में गार्ड का डिब्बा इंजन के पास ही लगा हुआ था। संभवतः शंटिंग का समय बचाने के लिए गार्ड के डिब्बे को ट्रेन के पीछे नहीं लगाया गया।
कोटा मंडल अनजान
मामले में कोटा मंडल अनजान नजर आ रहा है। समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण कई यात्री स्टेशन पहुंच गए। कई यात्री ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर परेशान होते रहे। पूछताछ खिड़की पर यात्रियों की भीड़ लग गई।