Indian Railways : गुडला में लाइन बॉक्स ले जाने में परेशानी

Indian Railways : गुडला में लाइन बॉक्स ले जाने में परेशानी

Kota Rail News :  गुडला स्टेशन पर रास्ता नहीं होने से गार्ड-ड्राइवरों के लाइन बॉक्स ले जाने में कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरे स्टेशन परिसर में कटीली झाड़ियां और गाजर घास उगी हुई है। रास्ता नहीं होने के कारण लाइन बॉक्स ले जाने के दौरान कई कर्मचारी चोटिल भी हो चुके हैं। जहरिले जीव-जंतुओं का खतरा भी बना हुआ है। पिछले एक इंजन में लाइन बॉक्स रखने के दौरान एक कर्मचारी को सांप डस भी चुका है। कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारियों को मामले से कई बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ है।
सभी जगह यही हाल है
कर्मचारियों ने बताया कि सभी छोटे स्टेशनों पर यही हाल है। साफ-सफाई के अभाव में बारिश के चलते स्टेशन परिसर में बड़ी-बड़ी जंगली घास और झाड़ झंकार उग आए हैं। रेलवे कॉलोनियों का भी यही हाल है। रोड के दोनों ओर की कटीली झाड़ियां उगने से कई जगह रास्ते तक बंद तक हो चुके हैं। लबान स्टेशन पर रोड के किनारे ऊगी कटीली झाड़ियों के कारण स्कूली वैन तक कॉलोनी में नहीं आती है। कर्मचारियों को बच्चों को कॉलोनी के बाहर तक छोड़ कर आना पड़ता है। कंटीली झाड़ियों के कारण बाइक पर चलते कई कर्मचारी जख्मी तक हो चुके हैं।