Indian Railways : दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की चलाने की अवधि बढ़ी

कोटा होकर जाने वाली दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की चलाने की अवधि बढ़ी

Kota Rail News : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान रखते हुए कोटा होकर जाने वाली समर स्पेशल ‘09005/09006’ को 10 फेरे अधिक और
‘09075/09076’ ट्रेनों के 06 फेरे अधिक चलाने का निर्णय लिया गया पूर्व में ये ट्रेने जुलाई माह के अंतिम तक चलाना प्रस्तावित था जिसको
अब बढाकर सितम्बर/अक्टूबर तक कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें :   आग का गोला बनने से बची नंदा देवी एक्सप्रेस, दहशत में आए यात्री, बयाना की घटना, 3 घंटे मौके पर खड़ी रही ट्रेन, डीआरएम ने किया निरीक्षण

09005 बांद्रा टर्मिनल से इज्जतनगर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार/रविवार, 09006 इज्जतनगर से बोरीवली के लिए प्रस्थान अपने

प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक शनिवार / सोमवार, 09075 मुम्बई से काठगोदाम के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक बुधवार, 09076 काठगोदाम से मुम्बई के लिए प्रस्थान अपने  प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी ।

‘09005/09006’ दोनों दिशाओ में कोटा मंडल के ‘कोटा, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी और
बयाना’ रूकेगी।
‘09075/09076’ दोनों दिशाओ में कोटा मंडल के ‘कोटा, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी और भरतपुर’ रूकेगी।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways: 102 बोतल अवैध शराब बरामद, आरपीएफ की कार्रवाई

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी- कोटा रोहित मालवीय द्वारा बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में
रखते हुए किया गया है। इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, NTES, पूछताछ नं 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे ।