Indian Railways ” त्योहार में यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा होकर जाने वाली तीन जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

Indian Railways ” त्योहार में यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा होकर जाने वाली तीन जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

Kota Rail News :  अक्टूबर और नवम्बर माह में त्योहार के कारण यात्रियों की भीड़ का एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने भगत की कोठी से बिलासपुर के मध्य चलने साप्ताहिक सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 20843 में दिनाक 03 अक्टूबर से
31 अक्टूबर तक बिलासपुर से तथा गाड़ी संख्या 20844 में दिनाक 06 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक भगत की कोठी से अस्थाई 01 वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जा रहा है।

इस गाड़ी में अस्थाई 01 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 22
कोच होंगे। एवं बिलासपुर से बीकानेर के मध्य चलने वाली सप्ताहिक सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 20845 में दिनाक 01 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बिलासपुर से तथा गाड़ी संख्या 20846 में दिनाक 04 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक बीकानेर से अस्थाई 01 अतिरिक्त वातानुकूलित श्री टीयर कोच लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   स्टेशन मास्टर ने की रेल मंत्री से मुलाकात, मांगों का दिया ज्ञापन-गंगापुर सिटी

इस गाड़ी में अस्थाई 01 अतिरिक्त वातानुकूलित श्री टीयर कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 22 कोच होंगे। इसी तरह मुम्बई सेन्ट्रल से नई दिल्ली के मध्य चलने वाली सप्ताहिक दुरंतो सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 22209 में दिनाक 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मुम्बई सेन्ट्रल से तथा गाड़ी संख्या 22210 में दिनाक 04 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक नई दिल्ली से अस्थाई 01 अतिरिक्त वातानुकूलित श्री टीयर कोच एवं 01 वातानुकूलित टू टीयर कोच लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   बयाना स्टेशन अधीक्षक सम्मानित

इस गाड़ी में अतिरिक्त वातानुकूलित कोच सहित उक्त गाड़ी में कुल 16 कोच होंगे।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी कोटा श्री रोहित मालवीय द्वारा बताया कि यह निर्णय त्योहार के सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस संबंध में सर्व संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है।

यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन में लगे अतिरिक्त कोच की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।