Indian Railways : ओवरलोड की आशंका में फिर खाली कराया पार्सल यान, विजिलेंस की जयपुर सुपर में कार्रवाई

Indian Railways : ओवरलोड की आशंका में फिर खाली कराया पार्सल यान, विजिलेंस की जयपुर सुपर में कार्रवाई

Kota rail news :  ओवरलोड की आशंका में विजिलेंस ने शनिवार को फिर से कोटा में मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन का पार्सल यान खाली कराया। हालांकि इस बार भी विजिलेंस को निराशा हाथ लगी।
सूत्रों ने बताया कि विजिलेंस को सूचना मिली थी कि मुंबई-जयपुर ट्रेन में ओवरलोडिंग हो सकती है। इसके चलते सुबह करीब 8:30 बजे कोटा पहुंचने पर ट्रेन का 24 टन क्षमता का पार्सल यान खाली कराया गया। हालांकि ट्रेन चलने का समय होने के कारण कोटा में सिर्फ 4 टन माल ही उतारा जा सका। बाकी का माल ट्रेन जयपुर पहुंचने पर उतारा गया।
दोनों जगह के माल को तोलने पर यह करीब 23.600 टन निकला। यानी की क्षमता से भी करीब 400 किलो कम।
23 सितंबर को भी कराया था खाली
उल्लेखनीय है कि इससे पहले विजिलेंस ने 23 सितंबर को इसी ट्रेन का पार्सल यान खाली कराया था। तब भी कोटा-जयपुर में तौलने पर ट्रेन में करीब 2 टन माल कम निकला था।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने इस ट्रेन का पार्सल यान ठेके पर दे रखा है।