Indian Railways : बिना गेट बंद कराएं ट्रेन रवाना की, स्टेशन मास्टर निलंबित

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

अंता और भौरा के बीच बिना गेट बंद कराए स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी को रवाना कर दिया। मौके पर गेट खुला होने और पटरी लाल झंडी लगी होने के कारण चालक ने ट्रेन रोक ली।

ट्रेन आती देख गेटमैन ने फाटक बंद कर लाल झंडी हटाई। इसके बाद ट्रेन रवाना हो सकी।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : पंजाब पुलिस को चकमा देकर भागा आरोपी 21 साल बाद जीआरपी के गिरफ़्त में

मामले में प्रशासन ने स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया है। स्टेशन मास्टर ने गेटमैन को मालगाड़ी आने की सूचना ही नहीं दी। गेट बंद करने को भी नहीं बोला। इसके चलते गेटमैन पटरी पर लाल झंडी लगाकर फाटक खोल कर बैठा था‌।

अगर लाल झंडी नहीं होती तो तेज रफ्तार ट्रेन खुले गेट से निकल जाती है। ऐसे में क्रासिंग गेट पर दुर्घटना हो सकती थी