Indian Railways : भगत की कोठी-नागपुर के बीच 21को स्पेशल ट्रेन, एक फेरा चलेगी

Indian Railways : भगत की कोठी-नागपुर के बीच 21को स्पेशल ट्रेन, एक फेरा चलेगी

Rail News Kota : . रेलवे ने भगत की कोठी-नागपुर के बीच 21 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन केवल एक फेरा करेगी।
गाड़ी संख्या 04890 भगत की कोठी से शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6:50 बजे नागपुर पहुंचेगी। कोटा में इस ट्रेन का समय तड़के 2:55 बजे रहेगा।
रास्ते में ट्रेन जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, रानी कमलापति, होशंगाबाद, इटारसी तथा बेतूल स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में दो स्लीपर, एक द्वितीय कुर्सियान, 13 साधारण तथा दो गार्ड सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।
सप्ताह में 3 दिन रद रहेगी अजमेर-सियालदह
रेलवे ने सर्दी में कोहरे के कारण अजमेर-सियालदह (12987-88) एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन रद्द करने का निर्णय लिया है। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक यह ट्रेन कुल 39 दिन रद्द रहेगी।
अजमेर से यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार तथा सियालदह से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी।
उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन कोटा मंडल के भरतपुर स्टेशन से होकर गुजरती है।