Indian Railways : विजिलेंस ने स्वराज एक्सप्रेस के एसी कोच में पकड़े बिना टिकट दो यात्री, टीटीई का बनाया केस

Indian Railways : विजिलेंस ने स्वराज एक्सप्रेस के एसी कोच में पकड़े बिना टिकट दो यात्री, टीटीई का बनाया केस

Rail News Kota : . पश्चिम-मध्य रेलवे विजिलेंस ने गुरुवार को मुंबई-जम्मूतवी स्वराज एक्सप्रेस में छापामार कार्रवाई की। नागदा से कोटा के बीच की गई इस कार्रवाई में विजिलेंस ने प्रथम और द्वितीय वातानुकूलित (एसी) कोच में बिना टिकट सफर कर रहे दो यात्रियों को पकड़ा। यह यात्री सूरत से लुधियाना जा रहे थे।
बाद में विजिलेंस में इन यात्रियों से 4700 रुपए जुर्माना वसूला। विजिलेंस ने टीटीई के खिलाफ भी केस तैयार किया है। यह टीटीई मुंबई का बताया जा रहा है। ऐसे में विजिलेंस द्वारा टीटीई की रिपोर्ट मुंबई भेजी जाएगी।
इस कार्रवाई को मुख्य सतर्कता अधिककारी विजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में अंजाम दिया गया।