Indian Railways : कोटा प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के नीचे आया पार्सल भरा ठेला, 45 मिनट खड़ी रही ट्रेन

Indian Railways : कोटा प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के नीचे आया पार्सल भरा ठेला, 45 मिनट खड़ी रही ट्रेन

Rail News Kota :  कोटा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार को पार्सल भरा एक ठेला अचानक निजामुद्दीन-एर्नाकुलम ट्रेन के नीचे आ गया। घटना के चलते ट्रेन करीब 45 मिनट प्लेटफार्म पर खड़ी रही। गनीमत रही कि ठेले के साथ हमाल पटरी पर नहीं गिरा। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन ने सुबह करीब 10:40 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर प्रवेश किया था। ट्रेन के दो-तीन कोच ही प्लेटफार्म पर पहुंचे थे कि तभी अचानक पार्सल भरा एक ठेला रेल पटरी पर गिर गया। चालक के ट्रेन रोकते-रोकते भी यह ठेला इंजन के नीचे आ गया। इसके चलते ट्रेन पूरी तरह प्लेटफार्म पर पहुंचे बिना ही रास्ते में खड़ी हो गई। इसके बाद ट्रेन को पीछे लेकर ठेले और पार्सल को इंजन के नीचे से निकाला गया।
दयोदय भी अटकी
रास्ता जाम होने से पहले ही देरी से चल रही जबलपुर-अजमेर दयोदय ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी रही। इसी दौरान कोटा पहुंची निजामुद्दीन-मडगांव राजधानी ट्रेन को भी प्लेटफार्म नंबर एक पर लिया गया।
कर्मचारियों ने बताया कि पार्सल में मीट भरा हुआ था। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद मौके पर यात्रियों की भीड़ लग गई।