Indian Railways : कोटा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से दो लाख की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

Indian Railways : कोटा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से दो लाख की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

Rail News Kota :  कोटा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से शुक्रवार को करीब दो लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी का मामला सामने आया है। यात्री की शिकायत पर जीआरपी ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पेश करने पर अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि यात्री प्रियांशु अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ स्वर्ण मंदिर मेल के वातानुकूल द्वितीय श्रेणी कोच में मुंबई से अमृतसर सफर कर रहा था। सुबह ट्रेन कोटा पहुंचने पर प्रियांशु शौचालय चला गया। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर बारां सीसवाली निवासी नरोत्तम (40) ने सीट पर रखा प्रियांशु का बैग चोरी कर लिया। चोरी का पता चलने पर प्रियांशु ने जीआरपी और आरपीएफ को मामले की शिकायत दी।
Indian Railways : कोटा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से दो लाख की चोरी, आरोपी गिरफ्तार
शिकायत मिलने पर जीआरपी ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। तलाशी के दौरान जीआरपी ने स्टेशन परिसर से मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मांगीलाल से चोरी गया बैग भी बरामद कर लिया। बैग में एक लैपटॉप, आईपैड तथा अन्य कई जरूरी सामान थे। इनका मूल्य डेढ़ से दो लाख के बीच था। प्रियांशु को उसका बैग लौटा दिया।
प्लेटफार्म से शराब की 102 बोतल बरामद
इसी तरह जीआरपी ने शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर दो रंगपुर ओवर ब्रिज के नीचे से शराब की 102 बोतलें बरामद की हैं। जीआरपी द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह बोतल तीन बेगो में भरी हुई थी। यह गोवा में बनी हुई शराब है। संभवत कोई इसे ट्रेन से लेकर आया था। लेकिन उसे स्टेशन से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।