Indian Railways : राजधानी से कटकर जरक की मौत, गंगापुर-सवाईमाधोपुर के बीच की घटना

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

Indian Railways : राजधानी से कटकर जरक की मौत, गंगापुर-सवाईमाधोपुर के बीच की घटना

Rail News : . गंगापुर-सवाई माधोपुर के बीच मंगलवार रात राजधानी ट्रेन से कटकर एक झलक की मौत हो गई। इसके चलते ट्रेन करीब आधा घंटा मौके पर खड़ी रही। बाद में जरक को रेल पटरी से हटाने के बाद ट्रेन आगे की ओर रवाना हुई।
Indian Railways : राजधानी से कटकर जरक की मौत, गंगापुर-सवाईमाधोपुर के बीच की घटना
सूत्रों ने बताया कि लालपुर उमरी और नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन के बीच रात करीब 8:30 बजे एक जरक निजामुद्दीन-बांद्रा अगस्त क्रांति तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12954) की चपेट में आ गया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल जरक की मौके पर ही मौत हो गई। संरक्षित वर्ग का जंगली जानवर होने के कारण चालक ने ट्रेन को मौके पर ही खड़ा कर दिया। बाद में सूचना पर पहुंच मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने जरक को रेल पटरियों से हटाया। कर्मचारियों द्वारा देर रात तक इस जरक को वन विभाग को सौंपे जाने की तैयारी की जा रही थी।
पहले हो चुकी है ऐसी घटनाएं
उल्लेखनीय है कि कोटा मंडल में जंगली जानवरों के ट्रेन से कटने की यह पहली घटना नहीं है। सवाई माधोपुर और दरा स्टेशन के पास ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। एक बार दरा ट्रेन से कटकर एक बाघ तक की मौत हो चुकी है।