Indian Railways : टीटीई ने यात्री को लौटाया डेढ़ लाख रुपए भरा बैग

Indian Railways : टीटीई ने यात्री को लौटाया डेढ़ लाख रुपए भरा बैग

Rail News :  कोटा के एक टीटीई ने गुरुवार को एक यात्री को डेढ़ लाख रुपए भरा बैग लौटाकर ईमानदारी अपनी का परिचय दिया है। यात्री और स्टाफ द्वारा इस काम के लिए टीटीई की सराहना की गई है।
यात्रियों ने बताया कि देहरादून-कोटा नंदा देवी (12402) मे एच-वन के एफ कूपे में दो यात्री हरिद्वार से मथुरा के लिय सफर कर रहे थे। मथुरा में यह यात्री अपना एक बैग ट्रेन में ही भूल गए।
चेकिंग के दौरान यह बैग कोच कंडक्टर हंसराज माली को नजर आ गया। आसपास के यात्रियों द्वारा मना करने पर हंसराज बैग को खोल लिया। बैग में हंसराज को करीब डेढ़ लाख रुपए नगद और एक मोबाइल आदि सामान मिला। मोबाइल में मिले नंबरों की मदद से हंसराज में यात्रियों को खोज लिया। इसके बाद यात्रियों में कोटा में अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी।
बाद में सुबह करीब 10:45 बजे यह ट्रेन कोटा पहुंचने पर हंसराज ने यात्रियों के परिजनों को यह बैग लौटा दिया। इस ईमानदारी के लिए यात्रियों ने हंसराज का आभार व्यक्त किया है।