Indian Railways: 26 को कोटा से अयोध्या विशेष ट्रेन
Indian Railways: 26 को कोटा से अयोध्या विशेष ट्रेन

Indian Railways: ट्रेन चालकों की भर्ती में तीन साल की छूट

Indian Railways: ट्रेन चालकों की भर्ती में तीन साल की छूट
Rail News:  रेलवे भर्ती बोर्ड ने ट्रेन चालकों (सहायक लोको पायलटों) की भर्ती के लिए तीन साल की छूट दी है। इसके तहत 2 जुलाई 1991 और एक जुलाई 2006 के बीच जन्में सामान्य श्रेणी एवं ईडब्लूएस के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह ओबीसी (एनसीएल) के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 1988 और एक जुलाई 2006 के बीच है तथा एसी एसटी के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 1986 और एक जुलाई 2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड ने परीक्षा के लिए टाइम टेबल भी जारी किया है। इसके तहत प्रथम चरण में सीबीटी-1 की परीक्षा जून से अगस्त 2024 तक, द्वितीय चरण में सीबीटी-2 की परीक्षा सितम्बर 2024 में तथा तीसरे चरण की सीबीएटी परीक्षा नवम्बर 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों को नवम्बर-दिसम्बर 2024 तक शॉटलिस्ट कर लिया जाएगा।
इसके अलावा रेलवे भर्ती बोर्ड की एक केन्द्रीकृत अधिसूचना के माध्यम से लगभग 9 हजार रिक्तियां शीघ्र ही जारी करने की योजना भी है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों 5 हजार 696 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। कोरोना के चलते कुछ उम्मीदवार अपनी आयु सीमा पार कर चुके थे। इसके तहत यह छूट दी गई है।